नवी मुंबई में एक केमिकल कंपनी में अचानक भीषण आग लग जाने से आसपास का इलाका घबराया हुआ नजर आया. आग इतनी तेज थी कि उसकी ऊंची लपटें और घना धुआं दूर दूर तक दिखाई दे रहा था. दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने बड़ी तेजी से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. कड़ी मेहनत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया. अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके.