पिंपरी-चिंचवड़ साइबर पुलिस ने पुणे के एक कथित फिल्म निर्माता शिवम बालकृष्ण संवतसरकार को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने चीन के नागरिक के निर्देश पर बैंक खाता खोलकर साइबर ठगी में मदद की. आरोपी के खाते में अब तक 86 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जमा हो चुकी है और धोखाधड़ी के 15 से अधिक मामले दर्ज हैं.