देसी जुगाड़ हर जगह काम आ जाता है. बड़ी से बड़ी मुसीबत सामने खड़ी हो, एक छोटा सा देसी जुगाड़ आपकी सभी परेशानियां हल कर सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ एक शख्स से साथ जिसने बहुत ही सरल देसी जुगाड़ से एक जानवर की जान बचा ली. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक बिल्ली एक नदी में फंस जाती है. उस बिल्ली को बचाने के लिए एक शख्स दिल छूने वाला काम करता है. वो शख्स दफ़्ती के डिब्बे को रस्सी से बांधकर बिल्ली के पास फेंकता है. बिल्ली अपनी आदत के अनुसार डिब्बे में खुद ही घुस जाती है और शख्स वो डिब्बा ऊपर खींच लेता है. देखें वीडियो.