राजस्थान के अलवर जिले में अवैध खनन माफियाओं का खौफ खुलकर सामने आया है. सरिस्का के आसपास टहला क्षेत्र में रात-दिन अवैध खनन जारी है. बीती रात अवैध पत्थरों से भरा एक ट्रैक्टर तेज और लापरवाही से चलते हुए एक घर की दीवार तोड़ते हुए तीन बकरियों को कुचल गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.