मंगलवार देर रात Meta की तमाम सर्विसेस ठप हो गईं. इसका प्रभाव मुख्य रूप से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पड़ा था. दोनों ही सर्विसेस एक घंटे से ज़्यादा वक्त तक काम नहीं कर रही थी. इन सर्विसेस के ठप होने का असर पैरेंट कंपनी Meta और CEO मार्क जकरबर्ग पर भी पड़ा है.