कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इंदौर में दूषित पानी वाले मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि न्यायिक जांच में दोषी कर्मचारी, अधिकारी और राजनेता जिनकी जिम्मेदारी तय होती है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए ताकि यह दूसरे लोगों के लिए नसीहत बन सके. न्यायिक जांच आवश्यक है ताकि दोषियों को जिम्मेदार ठहराया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।