एक बातचीत में दीपिका पादुकोण ने बताया है कि उन्हें और रणवीर सिंह को बेटी का नाम तय करने में करीब दो महीने लगे. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वो जल्दबाजी में कोई फैसली नहीं लेना चाहते थे. बता दें दीपिका इन दिनों मदरहुड को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं और बेटी की परवरिश बिना नैनी की मदद के कर रही हैं.