बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन का नया गाना 'मधुबन' लॉन्च हो गया है. लांच होते ही ये गाना विवादों में घिर गया. MP के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस गाने पर आपत्ति जताई है और इसे बैन करने की मांग की है. एक प्रेस कांफ्रेस में गृहमंत्री ने कहा कि कुछ विधर्मी लगातार हिंदू आस्थाओं को चोट पहुंचा रहे हैं. ये राधा हमारी मां हैं, भगवान हैं. ये शाकिब तोशी जो हैं, वो क्या एकाध गीत अपने धर्म पर बना सकते हैं. ये हमारे धर्म और आस्था पर चोट जरुर पहुंचाते हैं. मैं सनी लियोनी और शाकिब तोशी को हिदायत दे रहा हूं कि समझें और संभलें. 3 दिन में अगर इन्होंने माफी ना मांगी और गाना नहीं हटाया तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगें. देखें ये वीडियो.