यूपी के महोबा जिले की कुलपहाड़ तहसील का एक वीडियो वायरल हो गया. यहां समाधान दिवस में चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर अजीत कुमार की अचानक एंट्री से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. एसडीएम सहित कई अधिकारियों के नदारद मिलने पर कमिश्नर भड़क उठे उन्होंने एसडीएम को कड़ी फटकार लगाते हुए सरकारी दायित्वों का सही निर्वहन करने की सीख दी.