महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक हाइवा ट्रक के चालक को मिर्गी आ गई, जिससे उसने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया. इस दौरान रास्ते पर खड़ी दर्जनों गाड़ियों को भी ट्रक ने रौंद डाला. जिसमें दोपहिया और तीन ऑटो शामिल हैं. इस हादसे में एक युवती की मौत भी हो गई. पुलिस के मुताबिक, हाइवा ट्रक के चालक को अचानक मिर्गी का दौरा आ गया. फिलहाल चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है.