गुजरात के वडोदरा में बेहद ही अनोखी शादी देखने को मिली. जहां मंडप सजा था, बाराती भी थे पर दूल्हा और पंडित नहीं थे. इस शादी के बारे में जिसने भी सुना वो चौंक गया. दरअसल 24 साल की क्षमा बिंदु ने बुधवार को खुद से ही शादी कर ली. बिंदु ने 11 जून को शादी करने का ऐलान किया था पर उन्होंने तय समय से पहले ही खुद से शादी कर ली.