कहते हैं भगवन सबको एक न एक हुनर जरूर देता है. अगर किसी में कमी करता है तो कुछ खूबियां भी देता है. महज एक सात साल की बच्ची ने भी अपने टैलेंट से सबका दिल जीत लिया है. ये लड़की नेत्रहीन है लेकिन इसका टैलेंट देख सब हैरान हैं. ये लड़की पियानो बजा रही है. जिस तरीके से ये लड़की पियानो बजा रही है उसे देख सब हैरान हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बच्ची पियानो पर बेहद प्यारी धुन बजा रही है. देखिए ये वीडियो.