बिहार विधानसभा चुनाव में अभी एक साल से ज्यादा का वक्त बचा हुआ है लेकिन जीतन राम मांझी ने अभी से एनडीए में 25 सीटों पर अपना दावा ठोंक दिया है. पहले नीतीश पर दिए बयान और अब सीटों की मांग को लेकर मांझी ने बिहार की राजनीति को गरमा दिया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मांझी ने कहा कि '2025 में कम से कम 25 सीटों पर हम जरूर लड़ेंगे और इसके लिए हमारी पार्टी की तैयारी 25 नहीं 75 से 100 सीटों पर है'.