बिग बॉस 17 जीतने के बाद डोंगरी के स्टार मुनव्वर फारुकी हर तरफ छाए हुए हैं. सेलेब्स की पार्टी की इन दिनों वो शान हैं. बीती रात भी मुंबई में एक पार्टी हुई. व्हाइट थीम पार्टी में कई यंग सेलेब्स ने शिरकत की. मुनव्वर ने यहां भी धांसू एंट्री मारी.