बागपत के ओसिक्का इदरीशपुर गांव में दो मुस्लिम युवकों ने इंसानियत की मिसाल पेश की. गांव की एक गाय गहरे कीचड़ से भरे तालाब में फंस गई थी और डूबने की कगार पर थी. इस बीच भीड़ तमाशबीन बनी रही, लेकिन मोहसिन और मुस्कुरान नामक दो युवकों ने बिना डरे तालाब में छलांग लगा दी. दोनों ने मिलकर गाय को बाहर निकाला और उसकी जान बचा ली. यह रेस्क्यू ऑपरेशन आसान नहीं था क्योंकि तालाब गहरा और बेहद फिसलन भरा था.