मध्य प्रदेश के इंदौर में ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के संचालक मोहसिन खान के खिलाफ एक और शिकायत सामने आई है. 2020 लॉकडाउन के समय एक लड़की मोहसिन की शूटिंग एकेडमी में काम करती थी. उसी दौरान मोहसिन, उसके भाई इमरान और दोस्त फैजान ने उसे फ्लैट में बंधक बनाकर गैंगरेप किया. घटना के समय पीड़िता की उम्र 17 वर्ष 6 महीने थी, जिसके चलते पुलिस ने FIR में POCSO की धारा भी जोड़ी है.