केरल में चुनावी माहौल तेजी से गरम हो रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने तिरुवनंतपुरम में केरल सरकार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि जो शबरीमाला का सोना नहीं बचा सके वो धर्म की रक्षा कैसे करेंगे. UDF और LDF के कारण राज्य में स्थगन की स्थिति है और केरल की संभावनाएं रुकी हुई हैं.