धुरंधर की लुक टीम ने खुलासा किया कि दर्शक जिन किरदारों की तारीफ कर रहे हैं, उन्हें गढ़ने में कितनी बारीकी लगी. प्रोस्थेटिक और कैरेक्टर डिजाइनर प्रीतिशील सिंह ने बताया कि अक्षय खन्ना का ट्रांसफॉर्मेशन इस स्पाई थ्रिलर मूवी के सबसे ज्यादा सोचे-समझे और मेहनत वाले हिस्से में से एक था.