इंग्लैंड में इन दिनों द हंर्डेड मेन्स कम्पटीशन चल रहा है. जिसमें हर टीम को 100 बॉल खेलने को मिलता है. इस टूर्नामेंट का एक मैच वेल्स फायर मेन और मैनचेस्टर ऑरिजनल्स मेन के बीच खेला गया.इस मैच को वेल्स फायर ने 9 रनों से जीता. लेकिन इस मैच में वेल्स फायर की तरफ से खेलने उतरे शाहीन शाह आफरीदी पर सब की नज़र थी..