माघ महीने की पंचमी की खास मान्यता है क्योंकि इसे वसंत पंचमी के रूप में मनाते हैं. माना जाता है कि इसी दिन वसंत का आगाज होता है और प्रकृति नए रंगों में दिखती है. आज के दिन पीले रंग का खास महत्त्व होता है और मां सरस्वती का पूजन किया जाता है. देश में पूरे हर्षोल्लास के साथ आज वसंत पंचमी मनाई गयी. जहां एक तरफ स्कूल-कॉलेजों में सरस्वती वंदन किया गया, वहीं बसंत पंचमी के मौके पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में होली खेली गई. इस दौरान बांके बिहारी मंदिर में भक्तों के ऊपर अबीर गुलाल उड़ाया गया. देखें मथुरा के बांके बिहारी मंदिर का ये मनोरम वीडियो.