सूरत में सस्ता सोना दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 87 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो को हाल ही में पकड़ा गया है. उनके पास से 52 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने एक फर्जी मनी ट्रांसफर एजेंसी के जरिए यह रकम वसूली थी.