उत्तर भारत में बारिश-बर्फबारी के आसार, ठंड कम होगी... लेकिन कोहरे से फिलहाल राहत नहीं

अगले एक सप्ताह तक उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों तक बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी. 31 जनवरी से 2 फरवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसकी वजह है तीन-तीन पश्चिमी विक्षोभों का तेजी से सक्रिय हो जाना.

Advertisement
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों के बाद मौसम बदलने के आसार हैं. (सभी फोटोः पिक्साबे) मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों के बाद मौसम बदलने के आसार हैं. (सभी फोटोः पिक्साबे)

आजतक साइंस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

अगले सात दिनों तक उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी होगी. इसकी वजह से तीन पश्चिमी विक्षोभों का सक्रिय होना. आज यानी 30 जनवरी से लेकर 2 फरवरी 2024 तक जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी बारिश तथा बर्फबारी हो सकती है. 

अगले चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ने की उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभों की वजह से उत्तर भारत के राज्यों में बारिश तथा बर्फबारी जारी रहने का पूर्वानुमान है. 

Advertisement

हिमाचल प्रदेश और पंजाब में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने तथा बिजली गिरने की आशंका भी है. पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में  ओलावृष्टि हो सकती है.  

ठंड से ज्यादा राहत नहीं मिलेगी
 
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों में पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. देश के कुछ हिस्सों में तापमान के गिरने से ठंड बनी रहेगी. इनमें बिहार भी शामिल है. उत्तर प्रदेश के हिस्सों में भी सर्दी का प्रकोप रहेगा. बारिश की वजह से अगले पांच दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर से राहत मिलेगी. 

कोहरे से नहीं मिलेगा छुटकारा

Advertisement

देश के कई हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों के दौरान कोहरे से छुटकारा नहीं मिलेगा. उत्तर प्रदेश के बड़े इलाके को घने से बहुत घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा रहेगा. उत्तरी राजस्थान के हिस्सों में भी कोहरा रहेगा.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement