स्पेस जा रहे जेफ बेजॉस ने नीलाम की बगल वाली सीट, साथ बैठने को शख्स ने चुकाए इतने अरब

ब्लू ओरिजिन के संस्थापक और Amazon.com के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बेजोस, दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक हैं. बेजोस आजीवन अंतरिक्ष के प्रति उत्साही रहे हैं. अंतरिक्ष के लिए असीमित महत्वाकांक्षाएं रखने वाले अरबपति एस्ट्रोनेट रिचर्ड ब्रैनसन और एलन मस्क के खिलाफ रेस में बेजोस पहले हैं, जिन्हें धरती से परे, अंतरिक्ष में जाने का मौका मिल रहा है.

Advertisement
अरबपति जेफ बेजोस ( फोटो: Reuters) अरबपति जेफ बेजोस ( फोटो: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

अमेज़न के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफीसर और अरबपति जेफ बेजोस अंतरिक्ष यात्रा पर निकलने वाले हैं. जिस स्पेसशिप से जेफ रवाना होंगे, उसमें उनकी बगल वाली सीट के लिए शनिवार को बोली लगाई गई. बेजोस अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन के रॉकेट से रवाना होंगे. इस स्पेसशिप की साइड सीट हासिल करने के लिए एक शख्स को 2 अरब 5 करोड़ रुपये चुकाने पड़े.

Advertisement

शनिवार की लाइव फोन ऑक्शन के खुलने के चार मिनट के भीतर, लोगों ने 20 मिलियन डॉलर से ज्यादा की बोलियां लगाईं. नीलामी शुरू होने के सात मिनट बाद बिडिंग को बंद कर दिया गया. विजेता की पहचान अब तक सामने नहीं आई है. माना जा रहा है अंतरिक्ष के क्षेत्र में महत्वाकांक्षी किसी धनी शख्स ने बोली लगाई है. 

ब्लू ओरिजिन 20 जुलाई को लॉन्च होने वाला है. यह वेस्ट टेक्सॉस के लिए ऐतिहासिक लम्हा होगा जब, अंतरिक्ष यात्रा के लिए प्राइवेट कॉमर्शियल को भी आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है. अब तक अंतरिक्ष से जुड़े मुद्दों पर सरकारी एजेंसियों का हाथ होता था.

अंतरिक्ष की संपत्ति से बनेगा पहला ट्रिलिनियर, ऐसे कमाएगा खरबों रुपये?

ब्लू ओरिजिन के संस्थापक और Amazon.com के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बेजोस, दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक हैं. बेजोस आजीवन अंतरिक्ष के प्रति उत्साही रहे हैं. अंतरिक्ष के लिए असीमित महत्वाकांक्षाएं रखने वाले अरबपति एरोनेट रिचर्ड ब्रैनसन और एलन मस्क के खिलाफ रेस में बेजोस पहले हैं, जिन्हें धरती से परे, अंतरिक्ष में जाने का मौका मिल रहा है.

Advertisement

जेफ बेजोस के भाई भी यात्रा के दौरान रहेंगे मौजूद
बेजोस ने अंतरिक्ष यात्रा के लिए अंतिम बोली लगाने से पहले एक वीडियो में कहा कि अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखना, इस ग्रह से आपके रिश्ते मानवता के साथ बदल देते हैं. बेजोस के साथ उनके भाई मार्क भी अंतरिक्ष यात्रा में शामिल होंगे.

ब्लू ओरिजिन की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक गुरुवार को लाइव नीलामी तक कम से कम 143 देशों के 6,000 से अधिक लोगों ने अंतरिक्ष यात्रा के लिए इच्छा जताई. एडम जोनास ने हाल ही में कहा था कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी और बिजनेस वर्ल्ड के सबसे चर्चित व्यक्ति का स्पेस की दुनिया में एंट्री करना, निवेश और औद्योगीकरण का सबसे बड़ा विज्ञापन है.
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक इस आयोजन से जुटाई गई धनराशि चैरिटी के लिए रखी जाएगी. ब्लू ओरिजिन को उम्मीद है कि इस बिजनेस में बड़ी कंपनियां भी हाथ आजमाएंगी.

(समाचार एजेंसी Reuters के इनपुट के साथ.)
यह भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement