प्रकृति के रंगों का प्रभाव हमारे व्यक्तित्व, रिश्तों और कामकाज पर पड़ता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार हर दिशा के लिए एक रंग निर्धारित किया गया है. इस वीडियो में देखें कि वास्तु के अनुसार कैसा हो घर की सीलिंग का रंग? पंडित प्रवीण मिश्र के अनुसार, सीलिंग और छत में काला, नीला, लाल, बैंगनी, सिंदूरी, रंग ना लगाएं.