ज्योतिषी प्रवीण मिश्र आज बात करेंगे भगवान शिव से विशेष मनोकामनाओं का वर पाने के उपायों की. बताएंगे कि बेलपत्र कब ना तोड़ें, शिवजी को हल्दी क्यों ना चढ़ाएं, भगवान शिव को कौन से फूल ना चढ़ाएं. इतना ही नहीं, स्थाई रूप से धन लाभ के लिए, मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए, परिवार के सदस्यों में प्रेम बढ़ाने के लिए, व्यापार में सफलता के लिए, जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए भगवान शिव को क्या अर्पित करें. साथ ही आज का उपाय में बताएंगे महालक्ष्मी की प्राप्ति के लिए क्या करने से मिलेगा लाभ, लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में बात करेंगे आपकी राशियों के राशिफल की.