Laxmi Maha Upay: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें इनमें से कोई एक उपाय

Laxmi Maha Upay: कहते हैं कि देवी लक्ष्मी के शुभ चरण घर में कभी धन की कमी नहीं होने देते हैं. इनकी पूजा से केवल धन ही नहीं बल्कि नाम और यश भी मिलता है. इनकी उपासना दांपत्य जीवन में भी मधुरता लेकर आती है.

Advertisement
Laxmi Maha Upay: ये 5 चीजें रखने से खिंची चली आती हैं मां लक्ष्मी, तुरंत घर ले आएं Laxmi Maha Upay: ये 5 चीजें रखने से खिंची चली आती हैं मां लक्ष्मी, तुरंत घर ले आएं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

Laxmi Maha Upay: धन की देवी माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएं तो इंसान की झोली खुशियों और धन-सपत्ति से भर जाती है. कहते हैं कि देवी लक्ष्मी के शुभ चरण घर में कभी धन की कमी नहीं होने देते हैं. इनकी पूजा से केवल धन ही नहीं बल्कि नाम और यश भी मिलता है. इनकी उपासना दांपत्य जीवन में भी मधुरता लेकर आती है. आज हम आपको धनलक्ष्मी की कृपा पाने के पांच चमत्कारी उपाय बताएंगे. 

Advertisement

शंख
शंख मुख्य रूप से एक समुद्री जीव का ढांचा होता है. पौराणिक रूप से शंख की उत्पत्ति समुद्र से मानी जाती है. कहीं-कहीं इसे लक्ष्मी जी का भाई भी मानकर पूजा जाता है. कहते हैं कि जहां शंख होता है, वहां लक्ष्मी स्वयं खिंची चली आती हैं. मंगल कार्यों और धार्मिक उत्सवों में इसे बजाना शुभ माना जाता है.

वैसे तो शंख कई प्रकार के होते हैं, लेकिन मध्यावर्ती शंख और दक्षिणावर्ती शंख दुर्लभ होते हैं और इनका प्रयोग विशेष लाभदायक माना जाता है. पूजा के स्थान पर सफेद रंग का शंख रखने और प्रयोग करने से लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

गुलाब 
गुलाब का फूल और इसकी सुगंध दोनों ही माता लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय हैं. नियमित रूप से मां लक्ष्मी को इत्र या गुलाब अर्पित करने से कारोबार अच्छा होता है. गुलाब की पंखुड़ियों से मां लक्ष्मी का अभिषेक करने से कर्ज दूर होते हैं. हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी को गुलाब की माला अर्पित करने से दरिद्रता का नाश होता है.

Advertisement

स्फटिक की माला
स्फटिक शुक्र ग्रह से संबंध रखता है और वैभव का प्रतीक है. मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप स्फटिक की माला से ही करना चाहिए. मां लक्ष्मी को स्फटिक की माला अर्पित करें. स्फटिक की माला पहनने से  मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

श्रीहरि विष्णु 
माता लक्ष्मी की कृपा बिना श्रीहरि के नहीं मिल सकती है. घर के पूजा स्थान पर विष्णु और लक्ष्मी की प्रतिमा रखें. रोजाना नियम से इनकी उपासना करें. पूरे परिवार को धन लाभ होगा और आपसी प्यार बना रहेगा.

घी का दीपक
मां लक्ष्मी की पूजा के समय घी का दीपक जलाना चाहिए. यह दीपक चारमुखी हो तो अत्यंत उत्तम होगा. इसे सफेद धातु या मिट्टी के दीपक में प्रज्वलित करें. शाम के समय पूजा स्थान पर घी का दीपक जलाने से घर में धन की बर्बादी नहीं होती है.

धन की बचत का महाउपाय 
मां लक्ष्मी चंचला हैं. वो कहीं भी, कभी भी एक जगह टिक कर नहीं रहती हैं. लेकिन अगर लक्ष्मी की कृपा मिल जाए तो जीवन सुख में बीतता है. अगर आपके घर में धन की बचत नहीं होती है या पैसा हाथ आते ही खर्च हो जाता है तो एक चमत्कारी उपाय आपकी समस्या हल कर सकता है. मां लक्ष्मी को शुक्रवार के दिन खीर का भोग लगाएं. इसमें चीनी की जगह मिसरी मिलाएं. आपकी आर्थिक चिंता जल्दी ही दूर हो जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement