सास बहू के झगड़े को शांत करने के लिए करें ये उपाय

अगर आप घर में सास बहू के झगड़े से परेशान हैं तो वास्तु दोष ठीक करके इसका इलाज करें. सास और बहु के कमरे में अलग अलग सास बहु की तस्वीरें दीवार पर लगाएं. बहु का बैडरूम दक्षिण पश्चिम कोने में होना चाहिए और सिरहाना दक्षिण दिशा में हो और सास का कमरा उत्तर पूर्व दिशा में हो और सिरहाना पूर्व की तरफ रखें. घर के बाहर आंगन , बालकनी , या वरांडे में केले या तुलसी का पौधा लगाकर उसकी पूजा पाठ करें. घर में मनीप्लांट उत्तर दिशा में लगाएं.

Advertisement
वास्तु टिप्स वास्तु टिप्स

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

अगर आप घर में सास बहू के झगड़े से परेशान हैं तो वास्तु दोष ठीक करके इसका इलाज करें. सास और बहु के कमरे में अलग अलग सास बहु की तस्वीरें दीवार पर लगाएं. बहु का बैडरूम दक्षिण पश्चिम कोने में होना चाहिए और सिरहाना दक्षिण दिशा में हो और सास का कमरा उत्तर पूर्व दिशा में हो और सिरहाना पूर्व की तरफ रखें. घर के बाहर आंगन , बालकनी , या वरांडे में केले या तुलसी का पौधा लगाकर उसकी पूजा पाठ करें. घर में मनीप्लांट उत्तर दिशा में लगाएं.

Advertisement

दक्षिण पश्चिम कोने में दिवंगत पूर्वजो की तस्वीर लगाएं. उनको माला पहना कर रखें. दीवार पर बत्तख और उसके बच्चों की तस्वीर लगाकर रखें. सास बहु घर में शहद का सेवन ज़रूर करें. दीवारों का रंग हल्का बैंगनी या हरे रंग का होना चाहिए. सास बहु के झगड़े को कम करने के लिए बहु का कमरा दक्षिण दिशा में रखना भी ठीक रहेगा. उस से छोटी बहु का कमरा उत्तर दिशा में रखना है.

कोई झगड़ालू सास या झगड़ालू बहु हो. इनका सिरहाना कभी भी पूर्व दिशा की ओर ना रखें. इनका सर दक्षिण की तरफ और पैर उत्तर की तरफ होना चाहिए. इनको तेज़ नमक या मसालेदार खाना नहीं खाना चाहिए.

मीठा ज़रूर खिलाना चाहिए

सास और बहु के कमरे में झरने और नदियों की

तस्वीरें भी लगा सकते है

Advertisement

इंटीरियर डिज़ाइन जितना खूबसूरत होगा और घर जितना व्यवस्थित होगा. उतना ही घर के लोगो के रिश्ते आपस में मधुर होंगे

झगड़ालू सास और बहु को गले में सफ़ेद धागे में चांदी का चन्द्रमा सोमवार को पहनाएं. शुक्रवार को क्रिस्टल की माला पहनाने से झगड़े कम होंगे.

झगड़ालू सास या बहु को पानी ज़्यादा पीना चाहिए

बैडरूम में गुलाब , चम्पा , चमेली के फूल रखने से

झगड़ालू दिमाग शांत होता है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement