आर्थिक राशिफल: धनु राशि वालों को बिजनेस में मिलेगा लाभ, पैसे के मामले में कितने लकी हैं आप?

आर्थिक राशिफल (Financial Horoscope) 22 March 2020: आर्थिक दृष्टिकोण से जानिए कि पैसे के मामले में किस्मत आपका कितना साथ देती है. श्रुति द्विवेदी से राशि के अनुसार जानिए आर्थिक दृष्टिकोण से आपको आज फायदा होगा या नुकसान.

Advertisement
Financial Horoscope 22 March 2020 (आज का आर्थिक राशिफल) Financial Horoscope 22 March 2020 (आज का आर्थिक राशिफल)

श्रुति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

सिंह राशि वालों के लिए धनलाभ के योग हैं, पार्टनरशिप के बिजनेस में आने वाले वक्त में मुनाफा मिलता दिखाई दे रहा है. वहीं कन्या राशि वालों को एडवांस पेमेंट मिल सकता है. आर्थिक दृष्टिकोण से जानिए कि पैसे के मामले में किस्मत आपका कितना साथ देती है. श्रुति द्विवेदी से राशि के अनुसार जानिए आर्थिक दृष्टिकोण से कैसा रहेगा आपका दिन. जानिए आपको फायदा होगा या नुकसान.

Advertisement

1- मेष राशि

आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन सामान्य रहेगा. आपके लिए आज का दिन कोई ज़्यादा सुझाव और बदलाव लेकर नहीं आएगा. भविष्य के लिए अब थोड़ी प्लानिंग कर सकते हैं.

2- वृषभ राशि

भविष्य के दृष्टिकोण से ये समय ठीक है. लेकिन थोड़ा आर्थिक तनाव महसूस करेंगे. आपको भविष्य में पैतृक संपत्ति मिलती भी नज़र आ रही है. अपने सही निर्णय द्वारा आपको लाभ मिलेगा.

3- मिथुन राशि

पूर्व में की गई मेहनत का आपको नतीजा मिलेगा लेकिन थोड़ा समय लगेगा. आपको अपने भाग्य का पूर्ण सहयोग आपको मिलेगा. आर्थिक रूप से फ़िलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं नज़र आया है.

4- कर्क राशि

आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय आपके पूर्व प्रयासों का फल प्राप्त करने का है. पैतृक संपत्ति के योग हैं. वहीं, फिलहाल आर्थिक दृष्टिकोण से कुछ खास नहीं है.

Advertisement

आर्थिक राशिफल: जानें, किस राशि के लोगों को मिलेगा रुका पैसा, किसकी होगी बंपर कमाई

5- सिंह राशि

अपने जीवनसाथी द्वारा आपको धन लाभ मिलेगा या कोई भेंट उपहार की प्राप्ति होगी. यदि आपका पार्टनरशिप का बिज़नेस है तो आने वाले समय में आपको मुनाफ़ा लेकर आएगा. बिजनेस से जुड़े हुए धनलाभ के योग बन रहे हैं.

6- कन्या राशि

धन से जुड़े अहम फ़ैसले लेंगे और किसी भी कीमत में पूर्व की पेमेंट प्राप्त होने के योग हैं. माता या बहन द्वारा आपको आर्थिक सहयोग मिलेगा. किसी महिला द्वारा आपको आर्थिक दृष्टिकोण से आने वाले समय में लाभ मिलेगा .अपनी विद्या द्वारा भी लाभ कमा सकते हैं.

7- तुला राशि

आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय आपका बहुत ही मध्यम है. किसी भी प्रकार का धन लाभ आज के दिन नहीं नज़र आ रहा है. परिस्थिति जैसी थी वैसी ही रहेगी. बिज़नेस पार्टनरशिप से जुड़े कोई भी फैसले न लें.

8- वृश्चिक राशि

आर्थिक दृष्टिकोण से ये समय आपके लिए लाभकारी रहेगा. वहीं, गुप्त ख़र्च भी आ सकते हैं. थोड़ा सा ध्यान अपने धन लाभ की तरफ़ देना आपके लिए बेहद आवश्यक है, वरना परिस्थितियां बहुत ख़ास नहीं रहेंगी.

9- धनु राशि

धन लाभ आपको जितना भी होगा वो सुबह के समय होगा. दोपहर में मंगल के राशि परिवर्तन के बाद आपको बहुत राहत मिलेगी. हो सकता है धन लाभ दोपहर के बाद मिले लेकिन ये धन लाभ पूर्व में किए गए प्रयासों द्वारा ही अर्जित होगा.

Advertisement

10-मकर राशि

धन लाभ के दृष्टिकोण से आज का दिन आपका ठीक रहेगा. वाणी द्वारा आप सहयोग प्राप्त करेंगे और वाणी में भी धन, कम्युनिकेशन आईटी या फिर प्रिंटिंग स्टेशनरी से जुड़ा कोई भी व्यवसाय आपके लिए आज के दिन लाभकारी रहेगा. इसके अलावा आप इंटरनेट द्वारा धन अर्जित करने का प्रयास कर सकते हैं.

आर्थिक राशिफल: इन 4 राशि वालों को होगा धनलाभ, मनी के मामले में जानें अपनी राशि का हाल

11- कुंभ राशि

यह समय आपके लिए धन से जुड़ा हुआ पूर्व के प्रयासों द्वारा धन अर्जित करने का समय है, लेकिन वहीं जितना धन अर्जित करेंगे उतना खर्चों में निकल जाएगा. इस समय आपके ख़र्चे इनकम से ज़्यादा रहेंगे यानी आमदनी से ज़्यादा ख़र्चा आज के दिन रहेगा .

12- मीन राशि

यदि आपका वाहन मशीनरी का काम है, तो मंगल के राशि परिवर्तन के बाद शाम का समय आपके लिए धन लाभ लेकर आएगा. आपका भले ही मन काम की तरफ लगे लेकिन फ़िलहाल धन से जुड़ा हुआ कोई भी अहम फ़ैसला लेने में एकदम जल्दबाज़ी न करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement