आर्थिक राशिफल: इन 4 राशि वालों को होगा धनलाभ, मनी के मामले में जानें अपनी राशि का हाल

आर्थिक राशिफल 20 March 2020: मकर राशि के लोगों के साथ आज धन से जुड़ी समस्या बनी रह सकती है, आर्थिक परेशानी से बचने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है. राशि के अनुसार जानिए आज पैसे और कमाई के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन.

Advertisement
Financial Horoscope 20 March 2020 Financial Horoscope 20 March 2020

श्रुति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

आर्थिक तौर पर आज धनु, कुंभ और मीन राशि के लोगों का आपका भाग्य साथ देगा. वहीं, मकर राशि के लोगों के साथ धन से जुड़ी समस्या बनी रह सकती है, आर्थिक परेशानी से बचने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है. राशिफल के अनुसार कुछ बातों का ध्यान रखने और विशेष उपाय करने से आर्थिक परेशानियों से बचा जा सकता है. वहीं, कुछ बातों का ध्यान रखकर आर्थिक लाभ पाया भी जा सकता है. राशि के अनुसार जानिए आज पैसे और कमाई के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन.

Advertisement

1- मेष राशि

धन लाभ के दृष्टिकोण से ये समय आपके लिए बहुत ख़ास नहीं है. खर्चे अधिक हो सकते हैं और व्यय की अधिकता आपको परेशान करेगी. हालांकि आप में से कई लोग जो कि मीडिया कम्युनिकेशन से जुड़े हुए हैं उन्हें छोटे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.

2- वृषभ राशि

यह समय आपके लिए महत्वपूर्ण हैं, वाणी द्वारा धन लाभ पाने का. आपकी कोई बात या कोई नया सुझाव सराहा जाएगा. आज आप बिज़नेस कर सकते हैं और शेयर मार्केट में आपको प्रिंटिंग स्टेशनरी या कपड़े से जुड़ी किसी कंपनी से लाभ मिल सकता है.

3-मिथुन राशि

आज का दिन विशेष तौर पर आपके लिए लाभदायक रहेगा. आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आपको मेहनत पहले से अधिक करनी पड़ेगी. पैत्रिक संपत्ति यानी पिता या माता द्वारा कोई न कोई लाभ मिलेगा. हो सकता है कि आपमें से कुछ लोग जो कि वाहन मशीनरी का कार्य करते हैं उनको विशेष तौर पर लाभ मिले.

Advertisement

4- कर्क राशि

आर्थिक तौर पर आज आपका भाग्य आपका साथ देगा. इस समय आपको जितना भी धन अर्जित होगा वो केवल भाग्य द्वारा होगा और धार्मिक कार्यों में आप का ख़र्च बढ़ सकता है. धार्मिक कार्यों द्वारा आपको लाभ भी आने वाले समय में महसूस होगा. आप के ख़र्च केवल धार्मिक यात्राओं पर बढ़ेंगे.

5- सिंह राशि

इस समय आपको पार्टनरशिप से निश्चित लाभ मिलेगा. हो सकता है कि आपको एक सहयोगी आपका पूरा साथ दे. कर्जों से जुड़ा हुआ कोई मसला हल होता नज़र आ रहा है. हो सकता है कि कोई कर्ज़ की किश्त चुकाने में आसानी हो या फिर कोई नया कर्ज़ लेने में सरलता मिले.

6- कन्या राशि

धन से जुड़े बहुत अहम फ़ैसले आज के दिन आप लेंगे. पैतृक संपत्ति द्वारा आपको लाभ मिलेगा. साथ ही आपकी क्रियात्मक चीज़ें आपको लाभ देंगी. जो चीज़ें अभी तक आप केवल एक हॉबी के रूप में रख रहे थे, उन्हें अपने करियर के रूप में ला सकते हैं. उसी से आपको धन लाभ मिलेगा. खान-पान से जुड़ा यदि आप का व्यवसाय है तो वो भी आपको आर्थिक लाभ पहुंचाएगा.

ये भी पढ़ें- आर्थिक राशिफल: सिंह राशि वालों को बिजनेस में होगा लाभ, जानें पैसे के मामले में कितने लकी हैं आप

Advertisement

7- तुला राशि

आर्थिक मामलों में यह समय आपके लिए ठीक रहेगा. स्थाई संपत्ति की ओर से धन लाभ के बहुत से मार्ग आपके खुलेंगे. वहीं, आपका ध्यान केवल घर की तरफ केंद्रित रहेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय आपको पुराना पैसा ज़रूर दिलाएगा. सरकारी अधिकारियों द्वारा कोई पेंशन, फंड या फिर कोई और पैसा आने वाला था उसमें विलम्ब नज़र आ रहा है.

8- वृश्चिक राशि

भूमि की ख़रीद फ़रोख्त द्वारा धन लाभ मिलने के योग हैं. वहीं, कहीं न कहीं आपको अपने पैसे जमा करने का मन करेगा और हो सकता है कि अब इससे बैंक अकाउंट में बढ़ोतरी नज़र आए. आपको अनजान खर्चों पर ध्यान रखने की जरूरत है. धन लाभ की स्थिति इस समय बहुत बढ़िया बनी हुई है, लेकिन अपनी वाणी से अपने रास्तों को ख़राब ना करें.

9- धनु राशि

ये समय आपके लिए धन की स्थिति में आराम ला रहा है. आप अपने खर्चों पर नियंत्रण पाने का बहुत सख़्त निर्णय लेंगे. आप में से कई लोग जो यात्राओं से जुड़ा हुआ काम करते हैं उनके व्यापार व्यवसाय में थोड़ी गिरावट नज़र आएगी. वहीं, किसी महिला द्वारा गुप्त धन प्राप्त होगा. आपको अपनी माता द्वारा धन से जुड़ी भी समस्याओं में राहत मिलने का अंदेशा नज़र आ रहा है.

Advertisement

10- मकर राशि

धन से जुड़ी समस्याएं अभी चलेंगी. किसी भी प्रकार का निवेश आप भूमि से संबंधित या फिर IT टेक्नोलॉजी से संबंधित व्यवसाय में ना लगाएं, नहीं तो आपके कार्य में गिरावट नज़र आएगी. इस समय अचानक कोई बड़ा ख़र्च आपके सामने आ सकता है. यात्राओं पर फ़िलहाल ख़र्च करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा.

11- कुंभ राशि

इस समय आपकी धन लाभ की स्थिति अच्छी बनी हुई है. धन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय ले पाएंगे और वाणी द्वारा अपना नियंत्रण के साथ आगे बढ़ पाएंगे. भूमि की ख़रीद फ़रोख़्त में आपको लाभ मिलेगा और भूमि संबंधित मामलों में आपके लिए नया मुकाम हासिल कर पाएंगे.

12- मीन राशि

धन लाभ से जुड़े बहुत महत्वपूर्ण निर्णय आपके लिए सही साबित होंगे. इस समय भाग्य आपका पूर्णतः आपका साथ दे रहा है. भविष्य के लिए जमापूंजी आपकी बढ़ेगी और भूमि की ख़रीद फ़रोख़्त द्वारा आपको लाभ भी मिलेगा. धन लाभ आपका बहुत प्रचुर मात्रा में रहेगा. वहीं, आपके लिए आपकी कोई मीटिंग फ़ायदेमंद साबित होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement