महाशिवरात्रि: बन रहा महासंयोग, राशि अनुसार मंत्रों के जाप से होगा लाभ

Maha Shivaratri 2019: शिव जी की कृपा पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन इन मंत्रों का जाप करें.

Advertisement
महाशिवरात्रि महाशिवरात्रि

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

Maha Shivaratri 2019: 4 मार्च 2019 को शिव जी का महासंयोग बन गया है. इस बार सावन की महाशिवरात्रि सोमवार को पड़ी है. साथ ही शिव योग भी है. ये अद्भुत संयोग बन गया है. शिव जी की व्रत पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होगी. अश्वमेध यज्ञ करने जैसा फल मिलेगा.  मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन पूजा अर्चना करने से भक्तों के सभी कष्टों का निवारण होता है और बाबा भोलेनाथ का आर्शीवाद सदैव उन पर बना रहता है. महाशिवरात्रि पर पूरे मन से शिव जी की आराधना करने से हर कामना पूरी होती है.

Advertisement

महाशिवरात्रि पर राशि अनुसार शिव पूजा करते समय इम मंत्रों का जाप करें-

मेष- मेष राशि वाले मंत्र ॐ गंगाधराये  नमः का जाप करें.

वृषभ-  इस राशि के लोग मंत्र ॐ सोमनाथाय  नमः का जाप करें.

मिथुन- मिथुन राशि के लोग मंत्र ॐ नागेश्वराय  नमः का जाप करें.

कर्क- कर्क राशिन वाले मंत्र ॐ रामेश्वराय  नमः का जाप करें.

सिंह-  सिंह राशि के लोग मंत्र ॐ नन्देश्वराये  नमः का जाप करें.

कन्या- इस राशि वाले मन्त्र ॐ ओंकाराये नमः का जाप करें.

तुला- तुला राशि वाले मंत्र ॐ हर हर महादेवाय नमः का जाप करें.

वृश्चिक-  इस राशि के लोग मंत्र ॐ  नमो भगवते रुद्राय का जाप करें.

धनु- धनु राशि के लोग ॐ  पार्वतीपतिये नमः मंत्र का जाप करें.

मकर-  मकर रााशि वाले ॐ ओंकाराये नमः मंत्र का जाप करें.

Advertisement

कुंभ- कुंभ राशि के लोग ॐ  नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.

मीन-  मीन राशि वाले मंत्र ॐ  कैलाशपतिये  नमः का जाप करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement