पौष का अशुभ मास शुरू - संभलकर चलें

पौष मास आने से नौकरी को खतरा होगा. कोई नयी नौकरी, व्यापार भी शुरू नहीं कर सकते हैं.

Advertisement
पौष मास का बुरा असर पौष मास का बुरा असर

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

अगहन का मास समाप्त हो चुका है. 4 दिसंबर सोमवार से पौष का अशुभ मास शुरू हो गया है. इसी महीने धनु मलमास भी शुरू होगा जिसे खर मॉस भी कहते हैं. पौष मास में शुभ काम बंद होंगे. शादी ,जनेऊ ,गृह प्रवेश बड़ी पूजा पाठ बंद रहेंगे. खर मास में नौकरी में मुसीबत आ सकती है. इसके अलावा व्यापार में प्रॉपर्टी ,वाहन ,परचून ,सोना चांदी, हार्डवेयर, मशीनों, स्टेशनरी, कपड़ों, बैंकिंग, इंश्योरेंस आदि मंदा रहेगा. मौसम में अचानक बदलाव आएगा. सर्दी बढ़ेगी और ठंड का भी बुरा प्रभाव बढ़ेगा.

Advertisement

पौष मास में नया काम में बाधा होगी

- नई नौकरी नहीं शुरू कर सकते है.

- कोई नयी दूकान, कंपनी, या फर्म नहीं खोल सकते.

- सीखने के लिए कोई नयी मशीनरी, कंप्यूटर, लैपटॉप नहीं खरीद सकते हैं. गुड़ का दान करे या गाय को गुड़ खिलाये.

- किसी वृद्ध पुजारी या धार्मिक व्यक्ति को मीठा भोजन करवाये.

पौष मास में करियर पर बुरा असर

- जो लोग सरकारी नौकरी, पुलिस, सेना, एयर फ़ोर्स, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, डॉक्टरी, इंजीनियरिंग, मेडिकल,के पेशे में है या जाने की कोशिश कर रहे हैं तो पौष मास इनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.

- सरकारी नौकरी या धंधे में रुकावट आ सकती है. किसी गलत काम में फंस सकते हैं. किसी गलत आरोप से धंधा बंद हो सकता है या नौकरी जाने का खतरा हो सकता है.

Advertisement

उपाय

- शिव जी पर बेल पत्र चढ़ाएं.

- बेलपत्र की लकड़ी या जड़ लाल धागे में गले में धारण करें. एक ताम्बे का पात्र दान करें.

करियर में काफी सावधानी बरतनी पड़ेगी सभी को

- पौष मास आने से नौकरी को खतरा होगा. कोई नयी नौकरी, व्यापार भी शुरू नहीं कर सकते हैं. नौकरी के लिए कोई टेस्ट या कम्पटीशन के लिए कोई नया फॉर्म ना भरे, कोई नया कॉन्ट्रैक्ट साइन ना करे.

- नौकरी ,व्यापार स्थान और घर में कलेश और अशांति बढ़ सकती है.

उपाय

- शिव जी को गुड़ जल चढ़ाएं.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement