करियर राशिफल 30 जुलाई 2020: सिंह राशि वालों के लिए आज दिन खास, कन्या राशि वाले रहें सावधान

करियर राशिफल (Career Horoscope) 30 जुलाई 2020: मिथुन राशि वाले लोगों को आज अपने काम में प्रयासरत रहना पड़ेगा. कर्क राशि वाले किसी काम को करने से पहले थोड़ा सोच-विचार जरूर करें. कामकाज को लेकर सिंह राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.

Advertisement
Career Horoscope 30 July 2020: आज का करियर राशिफल Career Horoscope 30 July 2020: आज का करियर राशिफल

श्रुति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

1- मेष राशि

काम के प्रति आप पहले से ज्यादा सजग रहेंगे और नई रणनीति के साथ आगे बढ़ेंगे. आपके काम को सराहा जाएगा. साथ ही साथ आपकी मेहनत पहले से दुगुनी रहेगी.

2- वृष राशि

अभी काम में आपका मन नहीं लग रहा. हो सकता है कि आपके लिए स्थानांतरण या फिर अन्य स्थान पर काम करना उपयोगी रहे. इस समय काम को लेकर आपके मन में तरह-तरह के विचार रहेंगे.

Advertisement
3- मिथुन राशि

काम के लिए अभी आपको थोड़ा और प्रयासरत रहना है. जरूरी काम से अलगाव की परिस्थिति बन रही है. जीवन साथी या पार्टनरशिप से आपको लाभ निश्चित तौर पर मिलेगा.

4- कर्क राशि

अभी किसी भी प्रकार के काम को करने के पहले दो बार जरूर सोच सकते हैं, ताकि आपको पता हो कि चीजें आपके हाथ में हैं या नहीं. आपको काम के लिए कोशिश करते रहना जरूरी है.

टैरो टिप्स 30 जुलाई 2020: कर्क राशि वालों होगा तनाव, इस उपाय से बेहतर बनेगा दिन

5- सिंह राशि

आज का दिन अपनी नई रणनीति बनाने के लिए और कार्य अच्छे से करने के लिए बहुत बेहतर रहेगा. आपका मन काम के प्रति लगेगा, साथ ही साथ विदेश से जुड़े कई तमाम काम आपके पूरे होंगे.

6- कन्या राशि

Advertisement

काम के प्रति आपको छोटी-छोटी दिक्कतें सता सकती हैं. आप अपनी बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल कर काफी हद तक अच्छे काम कर लेंगे.आपको थोड़ा सावधान रहना है, जल्दबाजी में निर्णय नहीं लें.

7- तुला राशि

काम के प्रति अभी आपका मन लगेगा. आपका काम आपको धन की तरफ ले जाएगा. यानी की काम का पूरा फल आपको मिलेगा. वहीं आपके लिए आर्थिक भाव से इस समय अच्छा रहेगा.

Aaj Ka Panchang: पंचांग 30 जुलाई 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल

8- वृश्चिक राशि

पूर्व में किए काम का परिणाम आपको सफल होते हुए दिखेंगे. वहीं आपको आर्थिक तौर पर उन्नति मिलेगी. पहले की तुलना में आप अच्छे तरीके से आगे बढ़ सकेंगे.

9- धनु राशि

आर्थिक तौर पर यह समय कहीं न कहीं आपके लिए एक नया रास्ता खोलेगा. आपको मानसिक तनाव हो सकता है. छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर एक गलत निर्णय आपके भविष्य के लिए खराब हो सकता है.

10- मकर राशि

आर्थिक तौर पर आपके लिए समय अच्छा रहेगा. आपको पहले की अपेक्षा मेहनत अधिक करनी पड़ेगी. हो सकता है कि आपको काम नए सिरे से शुरू करना पड़े. लेकिन ये याद रखें कि इस समय काम की नींव आपको मजबूत रखनी जरूरी है.

Advertisement
आर्थिक राशिफल 30 जुलाई 2020: कर्क राशि वाले खर्च पर रखें काबू, जानें किसके लिए लकी रहेगा गुरुवार

11- कुंभ राशि

आपके लिए आर्थिक तौर पर यह समय कुछ खास नजर नहीं आ रहा है. आपके लिए रिश्तेदारों, पारिवारिक सदस्यों से मदद मिलेगी. क्रोध और तनाव के कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं.

12- मीन राशि

दान के लिए समय अच्छा है. नई रणनीति तैयार करने, नए सिरे से शुरुआत करने और लाभ की तरफ अग्रसर होने के लिए अपनी विचारधारा पर थोड़ा ध्यान रखें. छोटी-छोटी परेशानियां आपको उलझा सकती हैं. किसी षड्यंत्र का शिकार न हो इस चीज का ध्यान रखें.

टैरो राशिफल 30 जुलाई 2020: कुंभ राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, मिथुन राशि वाले ना लें फैसला

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement