टैरो टिप्स 30 जुलाई 2020: कर्क राशि वालों होगा तनाव, इस उपाय से बेहतर बनेगा दिन

टैरो टिप्स 30 जुलाई 2020: मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहेगा. आज के दिन उनका व्यापार और व्यवसाय अच्छा चलेगा. इस राशि के लोग जो नौकरी कर रहे हैं उन्हें कार्यस्थल पर सहकर्मी का साथ मिलेगा. राशि के अनुसार जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन और साथ ही जानिए सफलता पाने के टैरो टिप्स.

Advertisement
Tarot Card Reading Today 30 July 2020: आज के टैरो टिप्स Tarot Card Reading Today 30 July 2020: आज के टैरो टिप्स

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

टैरो टिप्स 30 जुलाई 2020: मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहेगा. आज के दिन उनका व्यापार और व्यवसाय अच्छा चलेगा. इस राशि के लोग जो नौकरी कर रहे हैं उन्हें कार्यस्थल पर सहकर्मी का साथ मिलेगा. राशि के अनुसार जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन और साथ ही जानिए सफलता पाने के टैरो टिप्स.

> Tarot Tips For Aries Horoscope

मेष (seven of pentacles)- व्यापार में वृद्धि होगी. प्लानिंग सफल होगी. पूजा-पाठ में व्यय होगा. कोर्ट-कचहरी व सरकारी कार्यालयों में रुके कार्यों में गति आएगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. पारिवारिक चिंता रहेगी. लेन-देन में जल्दबाजी न करें.

Advertisement

उपाय: ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें

> Tarot Tips For Taurus Horoscope

वृष ( four of wand)- आर्थिक उन्नति के लिए नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. नए कार्य प्रारंभ हो सकते हैं. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी. मान-सम्मान मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. आलस्य न करें.

उपाय: मखाने की खीर का भोग भगवन विष्णु को लगाएं

> Tarot Tips For Gemini Horoscope

मिथुन (ace of wands)- जीवनसाथी के सहयोग से प्रसन्न रहेंगे. व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. मित्रों के साथ समय सुखमय व्यतीत होगा. पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे. भाग्य का साथ रहेगा.

Aaj Ka Panchang: पंचांग 30 जुलाई 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल

उपाय:विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें

> Tarot Tips For Cancer Horoscope

Advertisement

कर्क (page of pentacles)- वाहन व मशीनरी के प्रयोग में अत्यंत सावधानी की आवश्यकता है. शारीरिक हानि की आशंका है. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. बनते कामों में बाधा संभव है. चिंता और तनाव रहेंगे. आय में निश्चितता रहेगी.

उपाय: हल्दी की गांठ भगवन विष्णु को अर्पित करें, विवाह का योग बनेगा

> Tarot Tips For Leo Horoscope

सिंह (page of swords)- व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. किसी आनंददायक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. मनोरंजन के साधन भरपूर मिलेंगे. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. थकान व कमजोरी रह सकती है.

उपाय: नारायण कवच का पाठ करें

> Tarot Tips For Virgo Horoscope

कन्या (three of wands)- भूमि-भवन व दुकान-फैक्टरी इत्यादि की खरीद-फरोख्त के कार्य लाभदायक रहेंगे. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. स्वास्थ्‍य कमजोर रह सकता है, ध्यान दें. नए संपर्क भविष्य में काम आएंगे. आय में वृद्धि होगी.

उपाय:श्री कृष्णा के आगे गाये के घी का दीपक जलाएं और पुस्तक का दान करें

आर्थिक राशिफल 30 जुलाई 2020: कर्क राशि वाले खर्च पर रखें काबू, जानें किसके लिए लकी रहेगा गुरुवार

> Tarot Tips For Libra Horoscope

तुला (the chariot)- थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी. समाजसेवा करने की प्रेरणा मिलेगी. मान-सम्मान मिलेगा. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. किसी व्यक्ति से विवाद हो सकता है.

Advertisement

उपाय: घर के उत्तर पूर्व में रोजमेरी एसेंस का प्रयोग करें

> Tarot Tips For Scorpio Horoscope

वृश्चिक( the justice)- स्वास्‍थ्य कमजोर रहेगा. किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है. दौड़धूप अधिक होगी. व्यापार की गति धीमी रहेगी. नौकरी में अपेक्षाएं बढ़ेंगी. दूसरों के उकसाने में न आएं.

उपाय: हनुमान बाहुक का पाठ करें

> Tarot Tips For Sagittarius Horoscope

धनु (ten of cups)- किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा. अप्रत्याशित लाभ की संभावना है. लॉटरी-सट्टे से दूर रहें. व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी. भाग्य का साथ बना हुआ है.

उपय: तुलसी का पत्ता शालिग्रामजी पर अर्पित करें

टैरो राशिफल 30 जुलाई 2020: कुंभ राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, मिथुन राशि वाले ना लें फैसला

> Tarot Tips For capricorn Horoscope

मकर (the magician)- घर में अतिथियों का आगमन हो सकता है. किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. धनलाभ में निरंतरता बनी रहेगी. नौकरी में स्थिरता रहेगा.

उपाय: पुत्रदा एकादशी की व्रत कथा सुने

> Tarot Tips For capricorn Horoscope

कुंभ (the sun)- नए काम का प्रारंभ हो सकता है. आर्थिक स्थिति सुधरेगी. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. व्यस्तता के चलते थकान हो सकती है. उत्साह व प्रसन्नता से कार्य कर पाएंगे.

Advertisement

उपाय: तुलसी में दीपक जलाएं

करियर राशिफल 30 जुलाई 2020: सिंह राशि वालों के लिए आज दिन खास, कन्या राशि वाले रहें सावधान

> Tarot Tips For Pisces Horoscope

मीन (five of cups)- खर्च सामने आ सकता है. आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. विवाद से दूर रहें. बनते कामों में देरी होगी. चिंता और तनाव रहेंगे. पारिवारिक समस्याएं हल हो सकती है.

उपाय: विष्णु जी को शहद और केसर अर्पित करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement