बुध ग्रह राजकुमार और सूर्य राजा हैं. बुध ग्रह अपने पिता सूर्य के घर सिंह राशि को छोड़ रहे हैं. यानी बुध ग्रह अपनी ही कन्या राशि में प्रवेश कर चुके हैं. कन्या राशि में पिता राजा सूर्य पहले से बैठे हुए हैं. पिता और राजयोग का ग्रह सूर्य और राजकुमार और बुद्धि के ग्रह बुध का महामिलन होगा. इससे सभी को बुधादित्य राज योग में बहुत सारे लाभ होने वाले हैं.
आपके पास अपनी हर योजना को सफल करने के लिए 21 दिन का समय है. लाभ उठाइए पढ़ाई में बच्चों की बुद्धि अच्छा काम करेगी, व्यापारियों का बिजनेस अच्छा चलेगा. बीमा, बैंकिंग, शेयर बाजार और रुपये के लेन देन वाले कारोबार में लाभ होगा.
21 दिनों में अपने बच्चों की पढ़ाई को सुधारने के लिए ये उपाय करें-
बुध बलवान हो रहा है बच्चा मैथ, साइंस, कॉमर्स में कमजोर है या उसकी पढ़ने में रूचि नहीं है, तो ऐसे बच्चे की कुंडली दिखाकर पन्ना रत्न धारण करवाएं. अनार के जूस में छोटी इलायची कूटकर मिलाकर पिलाएं. आंवले और हरे धनिए की चटनी बच्चों को खिलाएं साथ ही हरी साग सब्ज़ियां खिलाएं.
बैंकिंग, बीमा क्षेत्र, शेयर बाजार या अन्य कोई व्यापार को 21 दिनों में चमकाएं-
- व्यापारी अपना नया व्यापार शुरू कर सकते हैं.
- पुराने व्यापार के लिए माल खरीद सकते हैं.
उपाय-
- पानी में छोटी इलायची कूटकर मिलाएं और उसी पानी से नहाएं.
- गले में एक एक्वामेरिन का लॉकेट, चांदी में मढ़वाकर बुधवार को पहनें.
- बिजनेस वाले अपनी जेब में कोई हरा पत्ता, छोटी इलायची, हरा धनिया एक पुड़िया बनाकर रखें.
- हरे मूंग की दाल का सेवन करें.
- बैंकिंग, बीमा, कंप्यूटर, टीचिंग, इंजीनियरिंग, डॉक्टरी, वैज्ञानिक की नौकरी करने वाले की तरक्की या जज, वकील का प्रमोशन हो सकता है.
बार बार कोशिश के बावजूद अच्छी नौकरी ना मिल रही हो तो क्या करें-
जब भी व्यक्ति इंटरव्यू देने जाए या कोई एग्जाम देने जाए तो उसके ऊपर दूर्वा घास छिड़क दें. एक पुड़िया में दुर्वा घास के साथ साबुत मूंग के दाने ले जाएं. इंटरव्यू में सफलता मिलगी और नौकरी पक्की होगी.
प्रज्ञा बाजपेयी