आ गया अश्विन मास, इन देवों की उपासना से मिलेगा महावरदान

अश्वि माह को देव और पितृ दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. इस महीने से सूर्य धीरे-धीरे कमजोर होने लगते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

पंचांग यानी हिंदू कैलेंडर के अनुसार वर्ष का सातवां महीना अश्विन माह होता है. यह महीना देव और पितृ दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. इस महीने से सूर्य धीरे-धीरे कमजोर होने लगते हैं. शनि और तमस का प्रभाव बढ़ता जाता है. इस महीने में भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है. इस बार अश्विन का महीना 23 सितम्बर से 22 अक्टूबर तक रहेगा.

Advertisement

इन देवी-देवताओं की होती है उपासना

- यह महीना दो भागों में बंटा है

- कृष्ण पक्ष को पितृ पक्ष कहा जाता है

- इसमें पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाती है

- शुक्ल पक्ष में नवरात्रि मनाई जाती है

- इसे शारदीय नवरात्रि कहा जाता है

- यह शक्ति प्राप्त करने की नवरात्रि है

- इस प्रकार इस माह में पूर्वजों का आशीर्वाद और देवी की कृपा, दोनों मिल जाती है

इस महीने किन बातों का ध्यान रखें?

- इस मास में दूध का प्रयोग वर्जित है

- जहां तक सम्भव हो, करेला भी न खाएं

- इस माह में शरीर को ढंक कर रखें

- धूप में घूमने से बचें

- इस माह से हलके गुनगुने पानी से स्नान कर सकते हैं

- त्वचा की और इन्फेक्शन वाली बीमारियों से बचने का प्रयास करें

Advertisement

आश्विन के महीने में किस तरह से पूजा उपासना करें?

- इस माह में भी सूर्य उपासना लाभकारी होगी

- इसके अलावा कृष्ण पक्ष में पितरों की उपासना करें

- उनके लिए दान करें और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करें

- शुक्ल पक्ष में देवी की उपासना करें

- सप्तशती का पाठ कर सकें तो और भी अच्छा होगा

- इस पूरे महीने में पौधों को लगाना भी शुभ होगा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement