मिथुन राशि (Gemini Horoscope) अचानक धन लाभ हो सकता है, नए निवेश करने से बचें, धैर्य बनाएं रखें. आपकी कही बात किसी का गलत लग सकती है इसलिए बोलत समय सावधानी रखें. शुभ रंग रहेगा हल्का नीला और उपाय- किसी गरीब को फल दान करें. बता दें कि मिथुन राशि के लोगों में छलकपट और आलसपन भी होता है. इनका भाग्यशाली दिन बुधवार और लकी नंबर 5, 14, 23, 32, 41 और 50 है. मिथुन राशि का चिन्ह जुड़वा है. इस राशि के लोगों में मानसिक प्रतिभा, कूटनीति, उत्साह, चातुर्य, मजाकिया और बहुमुखी प्रतिभा होती है. वीडियो में देखें कैसा रहेगा आज का दिन. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें 'राशिफल'.