राशि के मुताबिक विशेष उपाय करके जीवन को सुधारा जा सकता है. 'करिश्मा किस्मत का' कार्यक्रम में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी से जानिए अपनी राशि के अनुसार कुछ खास टिप्स. साथ ही जानिए अपने दिन को बेहत बनाने के उपाय.
महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए शुक्रवार को अशोक के पांच पत्तों को कुमकुम का तिलक लगाएं. धूप दीप दिखाएं और श्रीराम का ध्यान करते हुए 'ऊं रामाय नम: का जाप करें.