4 नवंबर 2021 दीपावली से अगली दीपावली 24 अक्टूबर 2022 तक के राशिफल के अनुसार, कुंभ राशि (Aquarius Horoscope) से 12वें घर में शनि और बृहस्पति बैठे हुए हैं. 4 नवंबर 2021 से जनवरी 2022 के बीच में आपकी आय के साधन बढ़ेंगे, मानसिक तनाव कम होगा लेकिन आपके खर्चे कंट्रोल से बाहर जा सकते हैं इसलिए धन खर्च करते समय अलर्ट रहें. फरवरी 2022 से मई 2022 के बीच कहीं दूर से शुभ समाचार मिलेगा, काम में तरक्की होगी, कारोबार को आगे बढ़ाने के अवसर मिलेंगे, लंबी दूरी की यात्रा करेंगे, जून 2022 से अगस्त 2022 के बीच सेहत को लेकर सावधान रखें , सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी मित्रों के सहयोग से धन लाभ होगा, कुंभ राशि वाले भावनओं में बहकर बड़े फैसले करने बचे, हर काम गंभीरता से विचार करके ही करें. उपाय- भगवान शिव को प्रतिदिन जल अर्पित करें.