Weekly Rashifal: इस राशि वालों को मिलेगा अपनों से धोखा, जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह

ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, इस सप्ताह मिथुन और मकर राशि के जातकों का बैंक-बैलेंस बढ़ने वाला है, जबकि कई राशियों में धन लाभ के योग हैं. आइए जानते हैं नया सप्ताह आपकी राशि के लिए कितना शुभ रहेगा.

Advertisement
Weekly Rashifal Weekly Rashifal

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • इस सप्ताह इन 2 राशियों को होगा लाभ
  • बैंक-बैलेंस बढ़ने का बन रहा योग

Weekly horoscope or rashifal 13 June to 19 June: 13 जून से नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. ज्योतिषाचार्य का कहना है कि इस सप्ताह कर्क और धनु राशि को कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. जबकि कन्या और मीन राशि वालों को भी संभलने की जरूरत है. आइए जानते हैं नया सप्ताह मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है.

Advertisement

मेष- अप्रत्याशित घटनाक्रम बढ़ाता आया यह सप्ताह सूझबूझ से आगे बढ़ने वाला है. उच्च मनोबल बना रहेगा. निजी मामलों में बड़प्पन दिखाएंगे. अपनों का भरोसा जीतेंगे. कार्यक्षेत्र में उत्तरोत्तर सकारात्मकता बढ़ेगी. मध्य से भाग प्रतिशत बेहतर संवार पाएगा. रिश्तों में सुधार होगा. साक्षात्कार में सफलता मिलेगी. जिम्मेदारियों को समय से पूरा करेंगे. प्रलोभनों में न आएं. ठगे जाने की आशंका है.
 
वृष- स्थिरता बढ़ाता आया सप्ताह योजनागत ढंग से आगे बढ़ने वाला है. आर्थिक मामलों में शुभता रहेगी. लाभ पर फोकस बनाए रखें. करीबी सहयोगी होंगे. आवश्यक कार्यां को तेजी से पूरा करें. मध्य में धैर्य दिखाएंगे. भावनाओ पर अंकुश रखेंगे. तैयारी पर ध्यान देंगे. शुरूआत अच्छी रहेगी. श्रेष्ठ परिणाम पाएंगे. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. सप्ताहांत में हर क्षेत्र में सफलता के संकेत हैं. धर्म मनोरंजन को बल मिलेगा.

मिथुन- पेशेवरता कर्मठता बढ़ाता आया सप्ताह सतर्कता से आगे बढ़ने का संकेतक है. परिवार पर फोकस रहेगा. योग्यता प्रदर्शन में आगे रहेंगे. बौद्धिक कार्यां में प्रभावी रहेंगे. प्रतियोगिता में सफलता पा सकते हैं. भौतिकता पर जोर रहेगा. मध्य में महत्वपूर्ण कार्य कर लेने की सोच रखें. उत्तरार्ध आकस्मिकता बढ़ाने वाला है. सोच बड़ी रखें. साझीदारों से बनाकर चलें. विपक्ष से सतर्क रहें.

Advertisement

कर्क- प्रेम संबंधों को बल देता आया सप्ताह शुभ सूचनाओं का संवाहक है. पेशेवरता पर जोर देंगे. पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों मोर्चां पे बेहतर करेंगे. औरों से अपेक्षाएं रखने की बजाय उन्हें सहज सम्मान देने का भाव रखें. मध्य साधारण रहेगा. उत्तरार्ध में साझा प्रयास फलेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. नियमानुशासन बनाए रखें. स्वास्थ्य संकेतों को नजरअंदाज न करें. आलस्य त्यागें. लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं.

सिंह- सुख संसाधन बढ़ाता आया सप्ताह धैर्य से आगे बढ़ने वाला है. परिवार में हर्ष आनंद रहेगा. रक्त संबंध प्रगाढ़ होंगे. भौतिक संसाधन बढ़ेंगे. लक्ष्योन्मुख बने रहें. परीक्षा प्रतियोगिता में प्रभावी रहेंगे. नए अवसरों को भुनाएंगे. स्पष्टवादिता बढ़ेगी. ठगों से दूरी रखें. लेन-देन में सतर्कता बरतें. पुराने रोग उभर सकते हैं. मध्य अपेक्षाकृत अधिक अच्छा रहेगा. खानपान वाणी व्यवहार में स्पष्टता रहेगी. सबके प्रति आदर भाव रखें.

कन्या- संपर्क संवारता आया सप्ताह महत्वपूर्ण प्रयासों को गति देने वाला है. निजी जीवन में बेहतर रहेंगे. करियर कारोबार में शुभता बनी रहेगी. लोगों के भरोसे पर खरा उतरेंगे. अपनों से महत्वपूर्ण बात साझा कर सकते हैं. उच्च शिक्षा में सफलता बढ़ेगी. जरूरी कार्यां को पूर्वार्ध में करने का प्रयास करें. उत्तरार्ध में प्रियजनों संग हर्ष आनंद से समय साझा करेंगे. अनुशासन पर जोर देंगे. मध्य में धैर्य रखें.

Advertisement

तुला- परिवार में हर्ष आनंद बढ़ाता आया सप्ताह अति उत्साह से बचने वाला है. वाणी व्यवहार को बल मिलेगा. सामाजिकता बढ़ेगी. सद्भाव में वृद्धि होगी. रिश्तों को बल मिलेगा. पूर्वार्ध में श्रेष्ठ कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. दान धर्म में रुचि रहेगी. शुभ सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा. यात्रा के योग बनेंगे. उत्तरार्ध में सहजता से आगे बढ़ें. आस्था और विश्वास रखें. निजी मामलों में धैर्य रखें. सकारात्मक सोचें.

वृश्चिक- नवीन प्रयासों को बल देता आया सप्ताह लाभ को बढ़ाने वाला है. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. सेवाक्षेत्र में आगे रहेंगे. अति उत्साह से बचें. परिजनों की सलाह से आगे बढ़ेंगे. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा. भौतिक संसाधनों में वृद्धि होगी. विपक्ष से सहज सावधान रहेंगे. करियर कारोबार पर फोकस बनाए रखने वाला समय है. मित्रों पर भरोसा रखें. पेशेवरता बढ़ेगी. तेजी दिखाएंगे.

धनु- निवेश और खर्च बढ़ाता आया सप्ताह योग्यता प्रदर्शन में सहायक है. निजी मामलों प्रभाव दिखाएंगे. कार्यगति बेहतर बनी रहेगी. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. उत्सव आयोजन में शामिल होंगे. पेशेवरता का लाभ मिलेगा. पारिवारिक प्रयास फलेंगे. संवाद में सफल होंगे. नीति नियम नैतिकता बनाए रखें. धैर्य से काम लें. भावनाओं में आकर अनावश्यक बात न बढ़ाएं. अतिश्रम से बचें. मध्य से समय में सुधार के संकेत हैं.तीसरे भाव में चंद्रमा और शनि की युति होने से कोई करीबी धोखा दे सकता है.

Advertisement

मकर- आर्थिक लाभ बढ़ाता आया सप्ताह उल्लेखनीय प्रयासों को गति देने में सहायक है. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. रिश्तों को मजबूती मिलेगी. सुख सौख्य सामंजस्य में वृद्धि होगी. प्रतिभा प्रदर्शन से इच्छित जगह बनाने में सफल होंगे. लोगों का भरोसा जीतेंगे. लाभ अच्छा रहेगा. आस्था विश्वास से बेहतर परिणाम पाएंगे. श्रेष्ठ कार्यां से जुड़ेंगे. शुभ प्रस्ताव मिल सकते हैं. शुभ सूचनाओं की अधिकता रहेगी. बंधुत्व को बल मिलेगा.

कुंभ- प्रबंधन बढ़ाता आया सप्ताह प्रतिष्ठा प्रभाव बढ़ाने वाला है. आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा. निजी में मामलों में सहज रहेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बनाए रखेंगे. श्रेष्ठ आयोजनों से जुड़ेंगे. अवसरों की अधिकता रहेगी. संपर्क संचार बेहतर होगा. रिश्ते संवरेंगे. प्रतिभा प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे. उत्तरार्ध में थोड़ी सावधानी रखें. बजट से चलें. धैर्य धारण करें. कार्य व्यापार में अच्छे बने रहेंगे.

मीन- आत्मविश्वास बढ़ाता आया सप्ताह कार्य व्यापार में शुभता बनाए रखने वाला है. लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है. उल्लेखनीय कार्यां को गति मिलेगी. लाभ अपेक्षा से अच्छा रहेगा. विस्तार की योजनाएं सफल होंगी. वरिष्ठों से भेंट होगी. सभी वर्गाें का सहयोग मिलेगा. महत्वपूर्ण कार्या को तेजी से पूरा करेंगे. निजी मामलों में प्रेम और स्नेह से सहजता भरेंगे. बजट पर ध्यान देंगे. उपलब्यियों को बढ़ाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement