कन्या (Virgo):-
Cards:- The Devil
कुछ रिश्तों का टूट जाना मन को कमजोर कर सकता है.इस समय भावनाओं पर नियंत्रण रखें. अनियंत्रित भावनाओं का असर कार्य की सफलता पर पड़ सकता है.संभव हैं, कि मन कार्य से भटक जाए.इन रिश्तों का जीवन से दूर जाना आगे के भविष्य की बेहतरी के लिए है.इस बात पर विश्वास करे.इस समय डरकर किसी भी स्थिति से कदम पीछे न हटाएं.
आगे बढ़ना ही जीत की निशानी है सही निर्णय लेकर आगे बढ़िये.मानसिक तनाव को दूर करें.जीवन में अनावश्यक लोगों, स्थितियों और विचारों को दूर करें.इससे जीवन में नकारात्मकता बढ़ सकती है.नई सोच सकारात्मकता लाएगी.ईश्वर और आस्था और विश्वास बनाए रखें. कुछ बदलावों के चलते काफी कुछ परिवर्तन कार्यों और सोच समझ में आएं.इनको स्वीकार करें.इससे जीवन में सुकून और खुशियां प्राप्त होंगी.दूसरों को अपने ऊपर हावी न होने दें.बड़े बुजुर्ग लोगों का सम्मान करें.वर्तमान स्थितियों को अनुकूल बनाएं.यदि किसी कार्य में सफलता प्राप्त नहीं हो रही है.तो निराश न हो.बल्कि कार्य शैली में थोड़ा बदलाव लाकर पुनः कार्य को शुरू करें
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज ना करें.चाहे वो छोटी हो या बड़ी.समय रहते सही उपचार करें.
आर्थिक स्थिति: किसी मित्र के साथ साझेदारी में व्यवसाय अच्छे आर्थिक लाभ दे सकता है.
रिश्ते: रिश्तो की आवश्यकता जीवन में हमेशा रहती है.इनका अपमान ना करें.
दिशा भटनागर