आज 14 मई 2025 का कन्या राशिफल (Virgo Horoscope): कन्या वालों का जाएगा बहुत ही अच्छा दिन, न करें ये एक गलती

kanya Rashifal 14 may 2025: घरेलु मामले सामान्य रहेंगे. तार्किक संतुलन बनाए रखें. व्यवहार में सहजता सजगता लाएं. स्वजनों पर आरोप-प्रत्यारोप से बचेंगे. साहस पराक्रम के प्रदर्शन में आगे रहेंगे. महत्वपूर्ण विषयों को विश्वास से आगे बढ़ाएंगे. शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी. बड़ी सोच बनाए रखेंगे.

Advertisement
कन्या राशिफल कन्या राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Virgo/Kanya rashi, Aaj Ka Rashifal- सामाजिक स्तर एवं संपर्क संवाद संवरेगा. सभी से तालमेल रखेंगे. विविध मामले व्यवस्थित रहेंगे.घर परिवार से करीबी बढ़ेगी. निजी रिश्तों पर जोर रखेंगे. तर्क विवाद से दूर रहेंगे. घरेलु मामले सामान्य रहेंगे. तार्किक संतुलन बनाए रखें. व्यवहार में सहजता सजगता लाएं. स्वजनों पर आरोप-प्रत्यारोप से बचेंगे. साहस पराक्रम के प्रदर्शन में आगे रहेंगे. महत्वपूर्ण विषयों को विश्वास से आगे बढ़ाएंगे. शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी. बड़ी सोच बनाए रखेंगे.

Advertisement

नौकरी व्यवसाय- लक्ष्य समय से पहले पाने का प्रयास रखेंगे. करियर में उमंग उत्साह बना रहेगा. पेशेवर उम्मीद पर खरे उतरेंगे. वाणिज्यिक विषयों में अच्छा करेंगे. संकोच दूर होगा. साहस से उचित राह बनाएंगे.

धन संपत्ति- योजनाओं पर अमल बनाए रखेंगे. वित्तीय परिस्थितियों पर नियंत्रण रखेंगे. विभिन्न कार्यों की सूची बनाएंगे. सत्ता में प्रभाव बनाए रहेंगे. अवसरों का लाभ उठाएंगे. संबंधों को भुनाएंगे. निरंतरता बनाए रखेंगे.

प्रेम मैत्री- पारिवारिक मामले संवार पर रहेंगे. प्रेम और स्नेह का भाव बढ़ा रहेगा. करीबियों से मेलजोल बढ़ाएंगे. अनोखी कोशिश रखेंगे. स्वजनों का साथ विश्वास पाएंगे. मेहमानों का आना होगा. अपनों की सुनेंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. संवाद में विनम्रता बढ़ाएंगे. छोटी बातों को अनदेखा करेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- सवेदनशीलता बनाए रहेंगे. सहज सतर्कता बढ़़ाएंगे. सुविधाओं में वृद्धि होगी. समकक्षों से सामंजस्य रखेंगे. सेहत सामान्य रहेगी. नियमित जांच बनाए रखेंगे.

Advertisement

शुभ अंक : 1 2 5 और 8

शुभ रंग : गहरा हरा

आज का उपाय : भगवान श्रीगणेशजी की पूजा वंदना करें. दूर्वा पान मोदक चढ़ाएं. योग प्राणायाम बढ़ाएं. सामंजस्य रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement