आज 12 फरवरी 2025 का वृष राशिफल (Taurus Horoscope): प्रेम और विनम्रता बनाए रखें, मन के मामले होंगे सफल

Taurus/Vrish rashifal, Aaj Ka Rashifal: पारिवारिक मामलों में धैर्य से काम लें. गरिमा गोपनीयता पर जोर देंगे. संवेदनशीलता बनी रहेगी. उपलब्धियों पर फोकस रहेगा. पैतृक मामलों में सक्रिय रहेंगे. विभिन्न प्रयास बेहतर बनेंगे. बड़ों से संवाद बढ़ाएंगे. भावावेश में न आएं.

Advertisement

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Taurus/Vrish rashifal, Aaj Ka Rashifal: समयसीमा में कार्य पूरे करें. पेशेवर प्रबंधन बनाए रखें. आवश्यक कार्यां में विनम्रता बढ़ाएं. महत्वपूर्ण कार्यां को स्वयं करें. निजी विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. भवन वाहन की प्राप्ति होगी. भावनात्मक विषयों में सामंजस्य रखेंगे. व्यक्तिगत विषयों में उतावली न दिखाएं. पारिवारिक मामलों में धैर्य से काम लें. गरिमा गोपनीयता पर जोर देंगे. संवेदनशीलता बनी रहेगी. उपलब्धियों पर फोकस रहेगा. पैतृक मामलों में सक्रिय रहेंगे. विभिन्न प्रयास बेहतर बनेंगे. बड़ों से संवाद बढ़ाएंगे. भावावेश में न आएं.

धन लाभ - नीति नियम से आगे बढ़ें. निरंतरता व अनुशासन बनाए रखें. स्वार्थ व अहंकार से बचें. नियमों का पालन करें. करियर व्यापार में सक्रिय रहें. आत्म अनुशासन बढ़ाएं. लाभ औसत बना रहेगा. अधिकारीवर्ग सहयोगी होगा. तर्क और तथ्य की स्पष्टता बनाए रखें. वाणिज्यिक कार्यां में भावुकता व लापरवाही से बचें. विभिन्न विषयों में सहजता रखेंगे. सुविधा संसाधनों पर जोर रखेंगे. वचनबद्धता बढ़ाएं.

Advertisement

प्रेम मैत्री- चर्चा में विनम्र रहें. संबंधों में स्पष्टता बढ़़ेगी. रुटीन संवारेंगे. करीबियों की भावनाओं का सम्मान करें. परिवार में प्रेम और विनम्रता बनाए रखें. मन की बात कहने में सहज रहें. स्वजनों के साथ यात्रा की संभावना रहेगी. सामंजस्यता का प्रयास रखेंगे. सीख सलाह बढ़ाएंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा. सक्रियता और सामंजस्य रखें. स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे. रुटीन संवारेंगे. निजता बढ़ाएंगे. उत्साह मनोबल बना रहेगा.

शुभ अंक : 12 5 6  

शुभ रंग : क्रीम कलर

आज का उपाय : श्रीगणेश के दर्शन करें. ओम् गं गणपतये नमः का जाप करें. हरी वस्तुओं का दान व प्रयोग बढ़ाएं. आवेश से बचें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement