टैरो टिप्स 15 फरवरी 2021: मेष-कुंभ राशि वाले करें शिव चालीसा का पाठ, जानें सभी राशियों के उपाय

Tarot Tips Today 15 February 2021: तुला राशि के जातकों के दांपत्य जीवन के सुख में वृद्धि होगी. पड़ोसियों के कारण आज कुछ परेशानी हो सकती है. जरूरी कार्यों का निष्पादन होगा और लाभदायक उपकर्म का संचालन भी होगा.

Advertisement
Tarot card reading today 15 February 2021 Tarot card reading today 15 February 2021

भावना शर्मा

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

1. मेष राशि- Queen of cups
आपका अपने कार्यों के प्रति समर्पित भाव आपको सफलता देगा. आप हर मुश्किल मुकाम को परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे. बच्चों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं का समाधान करने से उन्हें खुशी और संतोष की प्राप्ति होगी.
उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें.

2. वृषभ राशि- The moon
साझेदारी वाले बिजनेस में किसी बात को लेकर संबंध खराब हो सकते हैं इसलिए व्यवहार में धैर्य और संयम रखना जरूरी है. पारिवारिक बिजनेस में आप अपनी उचित कार्य प्रणाली की वजह से दूसरों के समक्ष सराहना का पात्र बनेंगे.
उपाय: मंदिर में दूध का दान करें.

Advertisement

3. मिथुन राशि- Eight of wands
आज पारिवारिक कार्यों को प्राथमिकता पर रखें. घर में किसी प्रकार के नवीनीकरण संबंधी कार्य शुरू करने के लिए उचित समय है. अगर कोई पैतृक संबंधी मसला है तो उसका भी समाधान मिलने की संभावना है.
उपाय: शिवलिंग पर बेल्पत्र अर्पित करें.

4. कर्क राशि- Empress
आपका कोई नजदीकी संबंध ही आपके कार्य में हस्तक्षेप करके समस्याएं उत्पन्न कर सकता है, इसलिए बेहतर है कि सभी फैसले खुद ही लें. बच्चों से संबंधित समस्याओं को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का प्रयास करें, गुस्से से परिस्थितियां बिगड़ सकती हैं.
उपाय: ऊं नमः शिवाय का 108 बार पाठ करें.

5. सिंह राशि- Eight of cups
अगर वर्तमान व्यवसाय संबंधित ही कुछ नया काम शुरू करने की योजना बन रही है, तो उसे सर्वोपरि रखें. परिस्थितियां आपके पक्ष में हैं. कभी-कभी आपका क्रोध आपकी कार्य क्षमता पर प्रभाव डाल सकता है. घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. प्रेम संबंधों को विवाह में परिणित करने के लिए अपने परिवारिक सदस्यों से बात करने का शुभ दिन है.
उपाय: भगवान शिव को मिश्री अर्पित करें.

Advertisement

6. कन्या राशि- Queen of swords
दिन की शुरुआत से ही आज आपको बेचैनी महसूस हो सकती है, लेकिन इसका कारण पता कर पाना आपके लिए कठिन होगा. कुछ नए लोगों के परिचय में आने के कारण आपके अंदर नकारात्मक ऊर्जा बढ़ रही है, इस नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए थोड़ा समय आप सूर्य के प्रकाश में बिता सकते हैं.
उपाय: शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें.

7. तुला राशि- Nine of cups
दांपत्य जीवन के सुख में वृद्धि होगी. पड़ोसियों के कारण आज आपको कुछ परेशानी हो सकती है. आपके जरूरी कार्यों का निष्पादन होगा और लाभदायक उपकर्म का संचालन भी होगा. आज अपने स्वास्थ्य का थोड़ा ज्यादा ध्यान रखें.
उपाय: गेहूं के आटे का हलवा किसी गरीब को खिलाएं.

8. वृश्चिक राशि- The Strength
आज कोई पारिवारिक विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएगा. पेमेंट या रुके हुए पैसे की वसूली के लिए समय उत्तम है. घर में कुछ संशोधन संबंधी वस्तुओं की खरीदारी भी रहेगी. पड़ोसियों तथा रिश्तेदारों के साथ संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी.
उपाय: गरीबों को खाना खिलाएं.

9. धनु राशि- The chariot
कार्यस्थल में काम का दबाव बना रहेगा. आप अपनी गंभीरता तथा हिम्मत द्वारा उसे पूरा करने में सक्षम रहेंगे. छोटी-मोटी गलतियां सामने आएंगी परंतु उसे अपनी सीख मानकर चलें. बीमा, शेयर्स तथा कमीशन संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी.
उपाय: सफेद चन्दन का तिलक मस्तक पर लगाएं.

Advertisement

10. मकर राशि- Page of Swords
परिवार के बच्चों को आपके मार्गदर्शन और सहयोग की आवश्यकता होगी जिसे वह खुलकर तो नहीं बोल पाएंगे, लेकिन जब भी इस बात का अंदाजा लगे आप अपने अंदर की ईगो को कम करके उनकी मदद करने की कोशिश करें. लोगों को मार्गदर्शन देते समय आपको अपनी समस्याओं का भी समाधान प्राप्त होगा इसलिए जागरूकता रखें.
उपाय: रोजमेरी एसेंस का प्रयोग करें.

11. कुम्भ राशि- Three of cups
नया निवेश न करें. आपका समय लाभकारी है और आप अपने कुशल व्यवहार से सब कुछ पा सकते हैं. जटिलताएं खत्म होंगी और आज के दिन आपके विरोधी आपसे परास्त होंगे.
उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें.

12. मीन राशि- The hermit
किसी राजनीति अथवा सामाजिक कार्यक्रम में जाने का अवसर मिल सकता है जो कि आपके लिए लाभदायक साबित होगा. अचानक ही आपका कोई काम बनने से मन में संतोष और खुशी रहेगी. पुराने मित्रों से मुलाकात का सिलसिला भी रहेगा.
उपाय: तिल और गुड़ का दान करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement