मिथुन (Gemini):- Cards:- Eight of cups
पूर्व में किसी बड़े हादसे से गुजर चुके हैं. जिसके चलते आपका व्यवहार थोड़ा असंयमित हो चुके है. उस सदमे ने आपको इतना विचलित कर दिया है. इस सदमे से बाहर निकलने पर ही आपको आध्यात्मिक और मानसिक शांति मिल सकेगी. पूर्व में मिली असफलता ने आपको काफी कुछ सिखाया है. अत्यंत कठिन परिस्थिति और बुरी मानसिक दशा होने के बाद भी अचानक से लाभ की प्राप्ति हो सकती है. किसी कार्य में सफलता न दिखते हुए भी आगे के लिए अच्छे अवसर मिल सकते है. रिश्तों में काफी तनाव हो सकता है. रिश्तों में कुछ निर्णायक मोड़ आ सकता है. कुछ रिश्ते टूट सकते है. जिससे मन में काफी अशांति रहेगी. पुरानी सभी बातों को भुलाकर जिंदगी को नई राह पर ले जाने का प्रयास कर रहे है. हालांकि है थोड़ा मुश्किल प्रयास साबित होगा. भीतर की कड़वाहट के बावजूद उम्मीद के नए किरण मिल सकती है. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण भी मिल सकता है. नई नौकरी की तलाश भी पूरे होने जा रही है.
स्वास्थ्य: मोटापे के कारण चलने फिरने में काफी दर्द महसूस कर रहे है. पेट में दर्द बढ़ सकता है. अपने खानपान में संतुलन बनाएं.
आर्थिक स्थिति: व्यर्थ की फिजूल खर्ची के चलते आमदनी से ज्यादा खर्च होने लगा है. पैसों की बचत करने का प्रयास करें.
रिश्ते: पैसों की तंगी के चलते पति-पत्नी के मध्य अच्छी खासी अनबन होने लगी है. कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं.
दिशा भटनागर