Tarot Rashifal 29 april 2025 Kanya (Virgo): कार्यक्षेत्र में दिक्कतें आ सकती हैं, प्रेम संबंध के मामले बनेंगे

Tarot Rashifal 29 april 2025 Kanya: उच्च अधिकारियों के साथ किसी बात पर बहस होने के कारण आपको सामने वालों का गुस्सा सहन करना पड़ सकता हैं. किसी नए व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं. किसी बड़े अवसर की प्रतीक्षा कर सकते हैं.

Advertisement
Know from Tarot card reader how will the day be for Virgo people today? Know from Tarot card reader how will the day be for Virgo people today?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कन्या (Virgo):-
Cards:- The Hanged Man

पूर्व में घटित किसी घटना के कारण व्यवहार में काफी बदलाव महसूस कर सकते हैं. किसी ने आपको अच्छा खासा सबक सिखाया हैं. जिसके चलते आप अपने कठोर और शक्की व्यवहार में बदलाव ला सकते हैं. कार्यक्षेत्र में किसी कार्य को लेकर काफी दिक्कतें आ सकती हैं. ऐसी स्थिति से बचने के लिए यदि किसी अनुभवी और भरोसेमंद व्यक्ति का साथ लिया जाएं. तो समस्या से काफी हद तक बाहर आ सकते हैं. विवाह के लिए परिजनों से बात कर सकते हैं. आपको विश्वास हैं, कि जल्द ही सभी लोग आपके प्रेम संबंध को विवाह में बदलने को सहमति दे सकते हैं.

Advertisement

उच्च अधिकारियों के साथ किसी बात पर बहस होने के कारण आपको सामने वालों का गुस्सा सहन करना पड़ सकता हैं. किसी नए व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं. किसी बड़े अवसर की प्रतीक्षा कर सकते हैं. जो व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहायक रहेगा. कुछ लोग आपसे ईर्ष्या कर रहे है. उनसे सावधान रहें. हो सकता हैं कि मौका मिलते ही वो आपको नुकसान पहुंचा दें. 

स्वास्थ्य: गले में खराश बढ़ती महसूस हो सकती हैं. जिसके चलते खानपान में काफी दिक्कत हो सकती हैं. 

आर्थिक स्थिति: किसी बड़े धन निवेश की योजना महसूस कर रहे हैं. पहले अच्छे से सारी जानकारी लें. उसके बाद आगे सोचें. 

रिश्ते: माता पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिन्तित रह सकते हैं. जीवनसाथी के साथ किसी नए जगह पर घूमने जा सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement