Tarot Rashifal 28 March 2025 Kanya(Virgo): कन्या राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, लेनदेन में सावधान रहें

Tarot Rashifal 28 March 2025 Kanya(Virgo): जीवनसाथी की मां से बिगड़े सम्बन्ध को सही करने के प्रयास सकारात्मक रहेंगे. रिश्तों को सुधारने में थोड़ा समय लग सकता है. धैर्य और संयम बनाए रखें. अपने विचारों में इतनी उथल पुथल न लाएं.

Advertisement
कन्या राशिफल कन्या राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

कन्या (Virgo):- Cards:- Queen of swords 

स्वभाव में उग्रता और अहंकार आपको लोगों से दूर करता जा रहा हैं. सामने वाले आपके साथ किसी भी बातचीत को करने में हिचक सकते हैं. इस बात से मन आहत हो रहा हैं. अपने व्यवहार में बदलाव ला सकते हैं. किसी बड़े बुजुर्ग के साथ अपनी परेशानियों को साझा कर उनकी मदद ले सकते हैं. परिवार में किसी बड़ी महिला का आगमन से वातावरण खुशनुमा हो जाएगा. इन महिला का सहयोग किसी के लिए उचित विवाह प्रस्ताव मिलने में रह सकता हैं. जीवनसाथी की मां से बिगड़े सम्बन्ध को सही करने के प्रयास सकारात्मक रहेंगे. रिश्तों को सुधारने में थोड़ा समय लग सकता है. धैर्य और संयम बनाए रखें. अपने विचारों में इतनी उथल पुथल न लाएं. कि कार्यों को पूरा करने में दुविधा हो. सहयोगियों के साथ जश्न मनाने की तैयारी कर सकते हैं. संतान की गलत संगत उसके लिए किसी बड़ी परेशानी को लेकर आ सकती हैं. सामने बैठकर उसे समझने का प्रयास करें. 

Advertisement

रिश्ते:महिला मित्र के साथ करीबी जीवनसाथी को नागवार गुजर रही है. जिसके चलते पारिवारिक जीवन कलहपूर्ण हो सकता हैं. 

स्वास्थ्य: कुछ दिनों से लगातार बने सिरदर्द के चलते काफी परेशानी अनुभव कर रहे हैं. किसी बड़ी समस्या की आशंका से मन बेचैन हो सकता हैं. 

आर्थिक स्थिति: दादी या नानी से कोई कीमती उपहार मिल सकता हैं. धन का निवेश करने के लिए किसी की सलाह ले सकते हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement