मेष (Aries):-
Cards:- The Magician
नए घर को लेकर काफी उत्साहित हो रहे हैं. काफी समय से इस संपत्ति को खरीदने की इच्छा मन में बसी हुई थी. अपने परिवार को ये उपहार देकर उन्हें सुख सुविधाएं प्रदान करना चाहते हैं. अपने कार्यों को पूरा करने के लिए कोई भी कदम उठा सकते हैं. चाहे कितनी भी परेशानियां सामने आ रही हो. सबका सामना हिम्मत और साहस से कर सकते हैं. किसी कार्य को पूरा करने में कुछ नीतियों का उपयोग कर सकते हैं. किसी बड़े व्यक्ति के साथ मिलकर समाजसेवा के कार्य कर सकते हैं. जिसमें गरीब महिलाओं और लड़कियों को रोजगार कमाने और आत्मनिर्भर बनाने के रास्ते बताए जा सकते हैं. आपके व्यवहार की सौम्यता और निर्मलता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. व्यस्त जीवन से कुछ समय निकलकर परिजनों के साथ बिताने का प्रयास करें. जीवन में कब क्या हो. ये कोई नहीं जानता. इसलिए सभी के साथ अपने वक्त बिताने का मौका मिलने का इंतजार न करें.
स्वास्थ्य: कार्य क्षेत्र का तनाव और खानपान की अनियमित के कारण वजन बढ़ सकता हैं. खुद को स्वास्थ्य रखने के लिए व्यायाम करें.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक रूप से सदृढ़ हैं. पर पैसे कमाने की चाह कम नहीं हैं. अपने खर्चों पर नियंत्रण करें.
रिश्ते: भाई भाभी के साथ किसी रोमांचक यात्रा पर जा सकते हैं. थोड़ा समय अपने प्रिय के लिए निकलकर उसको हैरान कर सकते हैं.
दिशा भटनागर