मिथुन (Gemini):-
Cards:- Five of Cups
जीवनसाथी के व्यवहार में अचानक बदलाव आ रहा हैं. सामने वाला अब आपकी भावनाओं की कोई कदर नहीं कर रहा. जिससे मन में शंका आ सकती हैं. कार्य क्षेत्र में किसी बड़े व्यक्ति के साथ जुड़ने का मौका मिल सकता हैं. इस मौके या अवसर का भरपूर लाभ उठाएं. सामने वाले के अनुभव और गलतियों को समझे और आगे अपने कार्य क्षेत्र में उनका उपयोग करें. परिवार में संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद का निपटारा नहीं होता नजर आ रहा हैं. जिसके चलते परिवार में कलह का वातावरण बना हुआ हैं. सभी लोग एक दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे हैं. समय अभी प्रतिकूल हैं. कुछ समय बाद सभी स्थितियां सामान्य होने लगेंगी. इस बात पर विश्वास करें. धैर्य और संयम के साथ कार्य करते हुए इस वक्त को निकल जाने दीजिए. संतान की संगत और उसकी गलतियों को नजरंदाज करना बंद कीजिए. अभी स्थिति काबू में हैं. उसके बिगड़ने से पहले उसको संभाल लेना सभी के लिए बेहतर होगा.
स्वास्थ्य: रात के समय कहीं भी जाते समय थोड़ा सजग रहें. परिजनों को अपने कहीं आने जाने की सूचना जरूर दें.
आर्थिक स्थिति: घर के पुनर्निर्माण की इच्छा पूरी करने के लिए बैंक से कर्जा उठा सकते हैं. छोटी छोटी बचत करके ही पैसों को जमा किया जा सकता हैं.
रिश्ते: बड़े परिवार में विवाह तय होने से मन में घबराहट हो सकती हैं. रिश्तों को समझने और बांधने की कला सीखिए.
दिशा भटनागर