टैरो राशिफल 23 जून 2025: मेष वाले कार्यों में पाएंगे सफलता, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Tarot horoscope 23 जून 2025: कार्य के कुछ जरूरी जांचे सरकारी नियमों में अटक सकती हैं. जिसके चलते किसी उच्च अधिकारी से मुलाकात करने की कोशिश कर सकते हैं. कार्य को गति देने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह ले सकते हैं. विवाह को लेकर दुविधा में हैं. परिवार वालों का बढ़ता दवाब आपको सही निर्णय नहीं लेने दे पा रहा हैं.

Advertisement
Aries Tarot Horscope Aries Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मेष (Aries):-
Cards:- Two of swords 

विचारों की उधेड़बुन में खुद को फंसा हुआ पा रहे हैं. किसी नए कार्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं. कार्य के शुरू होने से पहले ही कुछ रुकावटें आ गई हैं. कार्य के कुछ जरूरी जांचे सरकारी नियमों में अटक सकती हैं. जिसके चलते किसी उच्च अधिकारी से मुलाकात करने की कोशिश कर सकते हैं. कार्य को गति देने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह ले सकते हैं. विवाह को लेकर दुविधा में हैं. परिवार वालों का बढ़ता दवाब आपको सही निर्णय नहीं लेने दे पा रहा हैं. अपने अंतर्मन की आवाज को सुनने का प्रयास करें. हो सकता हैं, कि आपकी सभी समस्याओं का हल उसमें मिल जाएं. कुछ छोटी छोटी बातों को लेकर जीवनसाथी के साथ मतभेद हो रहे हैं. जीवनसाथी का खर्चीला और गुस्सैल स्वभाव आपके संयम को कम कर सकता हैं. एक तरफ कार्य क्षेत्र का तनाव और दूसरी तरफ जीवनसाथी के साथ क्लेश आपके मानसिक स्वास्थ्य को बिगड़ता जा रहा हैं. जिसका असर आपके कार्यों की सफलता पर पड़ सकता हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: मानसिक तनाव आपके पुराने रोग को वापस ला सकता हैं.  योगा और नियमित सुबह की सैर से खुद को स्वास्थ्य रखने का प्रयास करें. 

आर्थिक स्थिति: परिवार के साथ सैर सपाटा अच्छा खासा खर्चा करवा गया हैं. अब कुछ खर्चों को कम करने का प्रयास करेंगे. 

रिश्ते: किसी मित्र के यहां हुई किसी से मुलाकात प्रेम में बदल सकती हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement