तुला (Libra):-
Cards :- Page of swords
स्वभाव में जल्दबाजी और लापरवाही विचारों में अस्थिरता को ला सकती है. है.आपकी ये आदत किसी भी बात को समझने और निर्णय लेने में काफी मुश्किल खड़ी कर सकती है.आप लोगों की बातों में आकर अपने निर्णय पर संशय कर सकते है.किसी भी कार्य को लेकर बनाई गई योजना में बार बार परिवर्तन करना कार्य की सफलता को प्रभावित कर सकता है. किसी न किसी कमी के चलते किसी योजना को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं. किसी बड़े बुजुर्ग या अनुभवी व्यक्ति की सलाह से योजना को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए. विचारों पर नियंत्रण रखें.
अपने लक्ष्य की तरफ अपने विचारों को केंद्रित करें . विचारों में भटकाव योजना की सफलता के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. लोगों की कहीसुनी बातों को अपने मन में जगह ना दें.अगर कोई पीठ पीछे आपकी बुराई कर रहा है तो उस बात से अपने मन को दु:खी ना करें.अपना पूरा ध्यान अपने कार्य को सफल बनाने के लिए केंद्रित करें .आपकी सफलता से ईर्ष्या रखने वाले लोगों की कमी नहीं है. आपके विचारों की अस्थिरता उन्हें आपके खिलाफ बोलने का मौका देगी. अपने पैरों को अपने कार्य क्षेत्र में मजबूती से खड़ा कर रखें. अगर किसी कार्य को समझने में परेशानी आ रही है.तो किसी के अनुभव से उन्हें समझने का प्रयास अच्छा साबित होगा.
स्वास्थ्य : श्वास संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. मौसम का बदलाव सर्दी जुकाम बढ़ा सकता है. ठंडे गर्म मौसम से बचकर रहे. बुरे व्यसनों से दूर रहने का प्रयास करें.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी . बिना जांच परख के किसी को उधार ना दें.भावनाओं में बहकर किसी को दिया गया पैसा वापस नहीं मिलेगा.इस बात का ध्यान रखें.
रिश्ते : जल्दबाजी में लिया गया कोई भी निर्णय आपके रिश्ते को समाप्त कर सकता है. क्रोध और वाणी पर संयम रखें .अधिक क्रोधित होने की स्थिति में अपशब्दों का प्रयोग करने से बचे.
दिशा भटनागर